kaise door hoga baandeekuee kasbe ka peyajal sankat ?, 50 laakh ke tyoobavailon mein graameenon ne bhar die patthar

जयपुर । जलदाय विभाग के दौसा खण्ड कार्यालय से एक बार फिर फाइलें गायब हो गई। पिछले कई महिनों से रेट कॉन्ट्रेक्ट पर समर्सिबल पंपसैटों की खरीद से जुड़ी फाइलें गायब हैं, लेकिन दौसा एक्सईएन ओ.पी.शर्मा द्वारा मामलें में दोषी कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। संविदा से जुड़ी पत्रावलियों के गायब होने से संविदा की पूर्णता रिपोर्ट जारी नहीं हो पा रही है। मुख्य अभियंता शहरी कार्यालय की ओर से बार-बार अधीनस्थ कार्यालयों से संविदा पत्रावलियां मांगी जा रही है, लेकिन संबंधित कार्यालयों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामलों में पहले ही खूब बदनाम हो चुके जलदाय विभाग के दौसा खण्ड कार्यालय से एक बार फिर फाइलें गायब होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय जयपुर-प्रथम की ओर से बार-बार पत्र लिखे जाने के बाद भी एक्सईएन दौसा ओ.पी.शर्मा की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से उनकी मिलीभगत भी सामने आ रही है। मामले को लेकर आलाधिकारियों ने अधीक्षण अभियंता दौसा को एक्सईएन दौसा ओ.पी.शर्मा और संबंधित कर्मचारयिों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY