नयी दिल्ली : तमिलनाडु के जिला कलक्ट्रेट के सामने एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्मदाह की कथित कोशिश की । उनका आरोप है कि जमीन हड़पने के मामले में उनकी ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है । यह जानकारी पुलिस ने दी । बहरहाल, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों एवं आम लोगों ने दखल देकर आत्मदाह की उनकी कोशिश नाकाम कर दी ।
इससे पहले, करीब दो महीने पहले एक ही परिवार के चार सदस्यों ने कथित सूदखोरी के मुद्दे पर कलक्ट्रेट के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी जिससे लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया था । पुलिस ने बताया कि आज की घटना में अशोक कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चों ने कलक्ट्रेट के सामने आकर आत्मदाह की कोशिश की।


































