Pakistan tops the list of broadband Internet download speed, India tops in mobile internet: Report

नयी दिल्ली। ब्रॉडबैंड इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में सुधार के मामले में इस साल भारत अव्वल रहा और सर्वाधिक आबादी वाले देशों में मोबाइल डेटा स्पीड में सुधार में भारत दूसरे स्थान पर रहा। इंटरनेट स्पीड का परीक्षण करने वाली फर्म ओकला के वैश्विक स्पीड जांच सूचकांक में यह बात सामने आयी है।

ओकला के वैश्विक स्पीड जांच सूचकांक के अनुसार, ‘भारत में इस दौरान ब्रॉडबैंड स्पीड में 76.9 प्रतिशत सुधार हुआ है। इस मामले में चीन दूसरे और अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा है। मोबाइल डेटा डाउनलोड स्पीड में भी देश में 42.4 प्रतिशत का सुधार हुआ। अधिक आबादी वाले देशों में मोबाइल डेटा डाउनलोड स्पीड में सुधार के आधार पर 56 प्रतिशत के साथ पाकिस्तान अव्वल रहा ।’ इस रपट के अनुसार, ‘वैश्विक स्तर पर ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में 30 प्रतिशत का, मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड में 30.1 प्रतिशत का और मोबाइल इंटरनेट अपलोड स्पीड में 38.9 प्रतिशत का सुधार हुआ है।’ कंपनी के सह-संस्थापक तथा महाप्रबंधक डाग सटल्स ने कहा, ‘‘भारत में मोबाइल तथा ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है। हालांकि, भारत को दुनिया के कुछ उन देशों की श्रेणी में आने में अभी काफी वक्त लगेगा जहां इंटरनेट स्पीड काफी अधिक है।’’

LEAVE A REPLY