romania-invites-bollywood-producers-to-shoot-films

नयी दिल्ली। रोमानिया ने भारत के साथ अपने संबंधों को विस्तार देने के लिए पर्यटन को महत्वपूर्ण सेतु बताया है और भारतीय फिल्म निमार्ताओं को फिल्मों की शूटिंग के लिए अपने देश में आमंत्रित किया है। रोमानिया की पर्यटन उपमंत्री क्रिस्टिना लोनेला टार्टिता ने कहा कि नैसर्गिक खूबसूरती से भरपूर रोमानिया भारतीय फिल्म निमार्ताओं के लिये बेहतर विकल्प बन सकता है। रोमानिया की पर्यटन उपमंत्री ने ह्यह्यभाषाह्णह्ण से बातचीत में कहा कि भारत और रोमानिया के बीच पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को विस्तार देने की व्यापक संभावनाएं हैं। अब तक भारत के बारे में सुना था और अब प्रत्यक्ष रूप से अनुभव करने आई हूं। उन्होंने कहा कि भारत और रोमानिया के संबंध काफी प्रगाढ़ हैं और पिछले दो दशकों में ये अधिक मजबूत हुए हैं । हम इसे और विस्तार देना चाहते हैं । इस सिलसिले में पर्यटन, संस्कृति और दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क महत्वपूर्ण आयाम है। क्रिस्टिना लोनेला टार्टिता ने कहा कि रोमानिया, बालीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिये एक प्रमुख स्थल बन सकता है और हाल के समय में यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है। हम चाहते हैं कि भारतीय फिल्म निमार्ता शूटिंग के लिए रोमानिया आएं । इसके जरिये दोनों देशों के बीच सम्पर्क बढ़ेगा और रिश्ते मजबूत होंगे। रोमानिया के सुंदर शहर, आध्यात्मिक पवर्तीय क्षेत्र, स्वच्छ हवा, शानदार भोजन के साथ समुद्री किनारों के परिपूर्ण दर्शनीय स्थल तथा डेन्यूब नदी सुंदर छटा प्रस्तुत करते हैं । इसके साथ ही प्राचीन सभ्यता से जुड़े स्थान एवं कई यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं, जो बालीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से शानदार हैं ।

उल्लेखनीय है कि हाल के समय में रोमानिया में ह्यसिंह इज ब्लिंगह्ण, ह्यजय होह्ण जैसी बालीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। क्रिस्टिना लोनेला टार्टिता ने कहा,ह्यह्य रोमानिया को प्रकृति ने काफी नैसर्गिक चीजें प्रदान की हैं । कार्पेथियन पर्वत श्रृंखला, डेन्यूब नदी, समुद्र किनारा महत्वपूर्ण आयाम हैं । इसके अलावा अनेक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं जो पर्यटकों को काफी लुभाते हैं। ऐसे में भारतीय फिल्म निमार्ताओं के लिये रोमानिया एक बेहतर विकल्प बन सकता है जो स्विट्जरलैंड, जर्मनी, पोलैंड, अमेरिका जैसे देशों का रूख करते हैं । उन्होंने कहा कि रोमानिया में भारतीय पर्यटकों की सुविधा के लिए हिन्दी अनुवादकों की सेवाएं उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है।रोमानिया की मंत्री ने बताया कि दोनों देशों के करीबी सांस्कृतिक संबंध हैं और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हमारे यहां 11वीं कक्षा में बच्चों को रामायण और महाभारत के अंश पढ़ाये जाते हैं। इंटरनेशनल कल्चर खंड में बच्चों को यह पढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पहले से चले आ रहे मजबूत संबंध हाल के वर्षो में काफी प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क पहले से ज्यादा बढ़ा है । दोनों देशों के बीच करीबी सांस्कृतिक संबंध हैं । टार्टिता ने कहा कि आज दुनिया में देशों के बीच आर्थिक संबंधों को काफी महत्व दिया जाता है, ऐसे में रोमानिया, भारत के साथ आर्थिक सहयोग को प्रगाढ़ बना रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध पहले से ही अच्छे रहे हैं और अब ये शानदार हो गए हैं । आर्थिक स्तर पर सहयोग बढ़ाने की हमेशा गुंजाइश होती है और इस संदर्भ में पर्यटन एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। उल्लेखनीय है कि रोमानिया के एक लेखक मिर्सिया इलिएड की पश्चिम बंगाल से जुड़ी प्रेम कहानी और इस पर आधारित पुस्तक ह्यमैत्रेयीह्ण काफी लोकप्रिय रही है।

LEAVE A REPLY