ashleel veediyo

जयपुर। हाई-प्रोफाइल सैक्स-ब्लेकमैलिंग मामले में एसओजी राजस्थान की ओर से मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट,जयपुर अजय गोदारा की अदालत में सिपाही हरी किशन चौहान, वकील नितेश बंधू शर्मा एवं पुष्पेन्द् शर्मा के खिलाफ चालान पेश किया। एसओजी ने मामले में फरार उर्मिला, पूजा सहित अन्य के खिलाफ जांच धारा 173/8 में लंबित रखी है। इसी प्रकरण में एसओजी ने 25 फरवरी को आरोपी वकील नवीन देवानी, अखिलेश मिश्रा, आनंद शाडिल्य और कल्पना गुप्ता के खिलाफ चालान पेश किया था।

संसार चंद् रोड,जयपुर पर मंगल होटल चलाने वाले जयकुमार मंगल निवासी न्यू सांगानेर रोड ने 28 दिसम्बर, 2०16 को एसओजी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गत वर्ष 4 अप्रैल को एक युवती उसके पास काम मांगने आई। वहीं बाद में उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए 20 लाख रुपए मांगे गए। आरोपियों ने मिलकर 10 लाख रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही. वकील नितेश बंधू शर्मा ने उससे 10 लाख रुपए ले लिए।

LEAVE A REPLY