जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर की ओर से मंगलवार को 5वें संस्करण का सुनहरा आगाज हुआ। महापौर अशोक लाहोटी एवं राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेषक बी.एल. सोनी ने लीग के प्रथम मैच का टॉस कर विधिवत उद्घाटन किया। महापौर ने बल्लेबाजी की तो उन्हें बी.एल. सोनी ने गुगली गेंद डाली। प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव मुकेश चौधरी एवं उपाध्यक्ष और लीग संयोजक राहुल गौतम ने अतिथियों का अभिनन्दन किया। पहला मैच दैनिक नवज्योति बनाम पंजाब केसरी के बीच खेला गया। पंजाब केसरी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाएं। दैनिक नवज्योति 19.5 ओवर में 158 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम पंजाब केसरी के बल्लेबाज मुकेश सैनी को दिया।
लीग का दूसरा मैच प्रेस क्लब इलेवन बनाम विजुअल मीडिया के बीच खेला गया। प्रेस क्लब इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विजुअल मीडिया को निर्धारित 20 ओवर में 155 रन का लक्ष्य दिया। विजुअल मीडिया 17 ओवर में 95 रन बना सकी। तीसरा मैच जयपुरिया क्रिकेट ग्राउण्ड पर फ्रस्ट इण्डिया बनाम डीपीके के बीच खेला गया। डीपीके ने पहले खेलते हुए 87 रन बनाएं। फ्रस्ट इण्डिया ने आसान लक्ष्य 5 ओवर में पूरा कर जीत दर्ज की। आदित्य अत्रेय को मैन ऑफ द मैच दिया गया। चौथा मैच के.एल.सैनी स्टेडियम पर टाइम्स ऑफ इण्डिया बनाम इवनिंग पोस्ट के बीच खेला गया। ईवनिंग पोस्ट विजेता रही। पूल ए की दैनिक भास्कर को उसी पूल की टीम महानगर टाइम्स एवं सांध्य ज्योति दर्पण के वाक ओवर करने से प्रेस प्रीमियर लीग की तकनीकी समिति ने निर्णय लिया कि इन दोनों टीम के अचानक वाक ऑवर करने से दैनिक भास्कर का पिछला प्रदर्शन देखते हुए भास्कर को सीधा नॉक आउट करार दे दो नम्बर रैंकिंग दे दी। अब उसका मैच क्वार्टर फाइनल में 7 नम्बर रैंकिंग के साथ होगा।

LEAVE A REPLY