मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच सौ और एक हजार रुपए के नोटों को जैसे ही बंद करके कर चोरों और कालेधन रखने को करारा जवाब दिया वैसे ही कर चोरी छिपा रहे और कालेधन में लिप्त लोगों ने इस राशि को व्हाइट करने की तरकीबें ढूंढनी शुरु कर दी। जब इनकी तरकीबें काम नहीं आई तो वे गूगल के सर्च इंजन पर टूट पड़े। वहां से यह जानने की कोशिश करने लगे कि काले धन को सफेद कैसे किया जाया। दो ही दिन में यह टॉपिक गूगल पर ट्रेंड करने लगा। गूगल पर इस बारे में सबसे ज्यादा सर्च गुजरात से की गई। इसके बाद महाराष्ट्र और हरियाणा में सबसे ज्यादा लोगों ने सर्च किया कि काले धन को सफेद कैसे करें। हरियाणा विवादास्पद रियल एस्टेट सौदों के लिए पिछले महीनों सुर्खियों में रहा। दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार से भी गूगल पर सर्च करके ब्लैकमनी को व्हाइट करने के उपाय खोजते रहे। प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की सबसे ज्यादा मार रियल एस्टेट के बिजनेस पर पड़ी है। गूगल ट्रेंड्स में बुधवार से सबसे ज्यादा यही सवाल किया गया कि काले धन को सफेद कैसे करें। बेनामी नकदी का उपयोग अक्सर मतदाताओं को रिश्वत बांटने के लिए किया जाता है। वहीं भारतीयों ने सरकार के नए नोटों के बारे योजना की जानकारी और बेहतर सुरक्षा विशेषताओं वाले नोटों के बारे में भी सवाल अधिक पूछे।

LEAVE A REPLY