बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। रोडवेज बस व ट्रक की हुई भीषण भिड़ंत में 22 यात्रियों की जलने से दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 15 से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक मौक से भाग छूटा।

-गलत दिशा में आ रही थी बस
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 2 बजे गोंडा डिपो की एक रोडवेज बस दिल्ली से आ रही थी। रात का समय होने के बाद भी चालक बस को गलत दिशा में दौड़ा रहा था। तभी बेरली के बिथरी चैनपुर इलाके में बस लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक से टकराने के साथ ही बस का डीजल टैंक फट गया और बस ने आग पकड़ ली। इस दौरान बस का आपातकालिन दरवाजा भी नहीं खुला, जिससे बस में बैठे लोगों में अफरा तफरी मच गई तो उसका मुख्य द्वार भी एकाएक नहीं खुल सका। जिससे उसमें सवार यात्री आग की चपेट में आ गए। सूचना पर करीब 4 घंटे बाद पहुंची पुलिस व अग्निशमन दल ने आग को बुझाकर शवों को बाहर निकाला। शव इतनी बुरी तरह जल गए थे कि उनकी पहचान भी मुश्किल भरा काम ही साबित हो रही है। इधर घटना सामने आने के बाद सीएम योगी ने मामले में तत्परता दिखाई और मृतकों के परिजनों को 2 लाख व गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY