Unique wedding, Lok Down

kota. कोटा महावीर नगर विस्तार योजना कोटा के गणगोर पार्क में महावीर नगर विस्तार योजना निवासी प्रिया खंडेलवाल और बसंत विहार निवासी तनुज खंडेलवाल ने लोक डाउन के चलते प्रशासन की अनुमति से बड़ी शादी न करके सीमित लोगों में शादी की.

नव विवाहित दुल्हन ने बताया की अगले 6 माह तक कोई मुहूर्त नही होने के कारण दोनों परिवारों ने पूर्व निर्धारित मुहर्त में शादी करने का निश्चय किया , इस पर 6 मई 2020 को ही हिन्दू रीति रिवाज से शादी की गयी जिसमे सिर्फ दूल्हा दुल्हन पंडित जी और दुल्हन के माता पिता शामिल हुए.सरकार के लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन किया गया.सभी ने सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया. सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए मास्क लगाकर शादी की. इस अवसर पर बाकी रिश्तेदार परिवारजन ने वीडियो कॉल पर ही दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर दूल्हा दुल्हन ने सभी जरूरतमंद लोगों की मदद का संकल्प भी लिया.

LEAVE A REPLY