जयपुर. जयपुर में दिनदहाड़े डॉक्टर के घर पर लुटेरों ने धावा बोल दिया। हथियारों के बल पर पुरानी नौकरानी के साथ घुसे 2 बदमाशों ने बुजुर्ग डॉक्टर पर हमला किया। वो लहूलुहान हो गए। उन्हें एक कमरे में डाल दिया और अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने-कैश लेकर फरार हो गए। मामला वैशालीनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर विस्तार का है। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, मगर लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया। एसीपी (वैशाली नगर) आलोक सैनी ने बताया कि हनुमान नगर विस्तार में रहने वाले डॉ. मोहम्मद इकबाल भारती (65) के घर सोमवार को लूट की वारदात हुई है। वह एसएमएस हॉस्पिटल से रिटायर्ड हैं। उनकी पत्नी नसरीन भारती कावंटिया हॉस्पिटल में डॉक्टर हैं। सोमवार दोपहर डॉ. इकबाल और नौकरानी मीरा घर पर थे। पत्नी नसरीन और बेटी डॉ.आरसिया अपने काम से बाहर गए हुए थे। दो मंजिला मकान में नौकारानी घर का काम कर रही थी। डॉ. भारती नीचे बने अपने क्लिनिक में बैठे थे। दोपहर करीब 2 बजे पुरानी नौकरानी अनु आई। उसके साथ 2 लोग और थे। उनके हाथों में पेचकस और सरिया था। बदमाशों ने डॉ. इकबाल पर हमला बोल दिया। लहूलुहान हालत में बदमाशों ने डॉक्टर भारती को एक कमरे में डाल दिया। नौकरानी को किचन में ले जाकर लॉक कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने घर की तलाशी ली। बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश सहित घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर भी समेटकर ले गए। किसी तरह डॉ. इकबाल ने अपने आप को संभाला और पड़ोसियों को सूचना दी। लुटेरे घर में करीब 20 मिनट रहे थे। वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। घायल डॉक्टर भारती को इलाज के लिए तुरंत एसएमएस हॉस्पिटल भिजवाया गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।लूट में शामिल महिला का नाम अनु है। बताया जा रहा है कि वह नेपाल की रहने वाली है। डॉ. इकबाल के बेटे डॉ. आदिल विदेश में रहते हैं।

LEAVE A REPLY