Congress's stand on Ram temple issue is shameful: Shah

कर्नाटक.कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के देश में ‘सबसे ज्यादा भ्रष्ट’ होने का आरोप लगाते हुये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज जोर दिया कि उसके जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।

चुनावी प्रदेश कर्नाटक में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय क्षेत्र में अपनी यात्रा की शुरूआत करते हुये शाह ने कहा कि अगर सबसे भ्रष्ट सरकार के लिए कोई प्रतियोगिता हो तो यह पुरस्कार पांच साल के कामकाज के लिए सिद्धारमैया सरकार को दिया जाएगा। भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार ‘निर्लज्जता पूवर्क’ भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। उन्होंने कहा, अंग्रेजी में करप्शन का हिन्दी अनुवाद भ्रष्टाचार है। अब करप्शन के अनुवाद के तौर पर सिद्धारमैया सरकार का इस्तेमाल करे… सिद्धारमैया सरकार पिछले पांच सालों से निर्लज्जतापूर्वक भ्रष्टाचार में लिप्त है।

सिद्धारमैया सरकार पर ‘तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुये शाह ने कहा कि राज्य में एक के बाद भाजपा और आरएसएस के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा, पार्टी अध्यक्ष के नाते, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं… इस सिद्धारमैया सरकार को जितना चाहे उतना बचाव (हत्यारों का) करने का प्रयास करने दीजिये। उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है… इसके जाने का समय नजदीक आ गया है। येदियुरप्पा सरकार (भाजपा की) हत्यारों का पता लगाएगी और उसे न्याय के दायरे में लाएगी।

LEAVE A REPLY