Congress used Gandhiji for power, we have fulfilled his dream: BJP

जयपुर। भाजपा मीडिया प्रमुख आनन्द शर्मा ने जयपुर में हो रहे एन.एस.यू.आई. के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर शहर भर में नेताओं के द्वारा दीवारों, पेड़ों एवं बिजली के खम्भों पर बेतरतीब ढंग से इंकलाबी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स एवं फर्रिया लगाने पर रोष जाहिर करते हुए कहा कि क्या प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट साहब आम जनता को बताऐंगे कि शहर को बदरंग करने से इंकलाब आ जायेगा ? और जयपुर की जनता ये जानना चाहती है कि एन.एस.यू.आई. के कार्यकŸााओं ने राजनीति के नाम पर राहुल गाँधी के फोटो सहित बैनर, होर्डिंग, पोस्टर से शहर को गन्दा क्यों किया ? स्वयं पायलट साहब को सफाई अभियान प्रारम्भ करना चाहिए।
आनन्द शर्मा ने कहा कि जयपुर के महापौर रोज सवेरे सफाई व्यवस्था को देखने निकल पड़ते है तथा सफाई में भी योगदान कर राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर को स्वच्छ बना रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता की अलख जगा रहे है वहीं दूसरी तरफ राहुल गाँधी के कार्यकर्Ÿाा उनकी फोटो लगा कर पोस्टर, होर्डिंग के माध्यम से शहर को बदरंग और गन्दा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

LEAVE A REPLY