– पार्षदों ने की रोक लगाने की मांग
चौमूं.बीजेपी पार्षदों ने मंगलवार को ईओ देवेंद्र जिंदल को ज्ञापन सौंपकर शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।
चौमूं शहर में जगह-जगह धड़ल्ले से अवैध निर्माण कार्य चल रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन पहले अवैध निर्माण को रोकने की कार्रवाई करता है और एक-दो दिन बाद फिर से निर्माण कार्य शुरू हो जाते हैं। इस मामले को लेकर मंगलवार को बीजेपी पार्षदों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की।
पार्षदों ने कहा नगर पालिका की सांठगांठ से ही शहर में अवैध निर्माण हो रहे हैं, जो गरीब आदमी है उसके निर्माण कार्य को रोक दिया जाता है और पैसे वाले लोगों से सेटिंग करके उनका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाता है। पार्षद बाबू लाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी अवैध निर्माण करने वाले लोगों को नगर पालिका ने नोटिस दिए हैं, लेकिन नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रोक पाए। तो वहीं पार्षद गजेंद्र यादव ने कहा नगर पालिका में रिश्वत लेने के मामले में एटीपी ट्रैप हो चुका है। एटीपी द्वारा पट्टे की फाइलों पर की गई रिपोर्ट को दोबारा से जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्रीन जोन में भी पट्टे देने की सिफारिश की गई है। इस तरह के मामले भी सामने आए हैं।
इस मामले को लेकर भी अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। इधर इस पूरे मामले को लेकर अधिशासी अधिकारी देवेंद्र जिंदल ने कहा कि जो भी अवैध निर्माण किए जा रहे हैं उनको चिन्हित करके उन्हें सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बीजेपी पार्षद बाबूलाल यादव, पार्षद गजेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सैनी, पार्षद राहुल शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि किशोर गंगवाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY