नई दिल्ली। सांसद के.सी.पटेल हनीट्रैप मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सांसद द्वारा जबरन रेप केस में फंसाने और पांच करोड़ रुपए मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाए जाने के बाद पीडि़ता मीडिया के सामने आई है। उसने मीडिया के सामने बयान दिया कि सांसद पटेल झूंठे बोल रहे हैं। मैंने कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं बनाया है और ना ही कोई पैसे मांगे हैं। सांसद ने कई बार उससे रेप किया। पुलिस भी सांसद को बचाने में लगी है। मेरी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मीडिया को दिए बयान में पीडिता ने कहा है कि वह वकालत पेशे से है। सांसद पटेल का एक मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था। उस दरम्यान उसकी सांसद पटेल से मुलाकात हुई। इस केस में सांसद ने अपने घर पर बुलाया था। वहां सांसद पटेल ने उसके साथ रेप किया। इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। कई बार उन्होंने उसके साथ रेप किया। बार-बार की धमकी और जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने पर उसने अपने बचाव में सांसद पटेल का वीडियो बनाया। यह वीडियो दिखाकर कहा था कि तुमने मुझे बहुत प्रताडि़त किया है। अब मैं पुलिस में शिकायत करुंगी। इसके बाद सांसद ने देख लेने की धमकी तो पन्द्रह अप्रेल को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी। सांसद के दबाव में पुलिस भी उससे गलत व्यवहार कर रही है। पीडिता ने अपने बयान में यह भी कहा कि एक राज्यसभा सांसद ने भी एडिशनल एडवोकेट जनरल बनाने की कहकर उसका शोषण किया। इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन कुछ लोगों के बीच-बचाव के चलते केस वापस लिया। सांसद पटेल के खिलाफ शिकायत वापस लेने के लिए उस पर कई तरह के दबाव आ रहे हैं। पुलिस भी सांसद को बचा रही है। उधर, सांसद पटेल ने मीडिया से कहा कि महिला झूंठ बोल रही हैं। उसने नशीला पेय पदार्थ पीलाकर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाई है। इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर पांच करोड़ रुपए मांग रही है।

LEAVE A REPLY