जयपुर। जयपुर के कलवाडा ग्राम पंचायत के आम रास्ते की समस्या सहित 11 सूत्रीय माँगो के संबंध मे सात सदस्यीय कमेटी ने दौरा कर भौतिक सत्यापन कर आम रास्ते की दूरी का माप किया, जिसमें कलवाडा बस स्टेण्ड से नई रोड से अजमेर हाईवे से 10-9किमी की दूरी है । यदि महिन्द्रा सेज आम पुश्तैनी रास्ता बंद करता है तो कलवाडा ग्रामीणो को आवागमन मे बहुत परेशानी होगी और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हो जायेगे । आज मय नक़्शा भौतिक सत्यापन किया । कमेटी सदस्य गोपाल केसावत पूर्व राज्यमंत्री, भंवरसिंह तहसीलदार, रामदयाल वर्मा, भगवान सहाय चौधरी, विमल मिश्रा, मनोज कुमार, व अन्य सदस्यों ने दौरा किया और कलवाडा ग्रामीणो की जनअभाव सुने । कमेटी की आगामी निर्णय की मीटिंग आगामी 3मार्च को जेडीए ज़ोन 11मे रखी गई तो कमेटी अंतिम निर्णय लेकर जेडीसी व राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी ।































