जयपुर. बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को उदयपुर तालिबानी हत्याकांड के शिकार कन्हैयालाल की पैरवी करने पर धमकी मिलने और सुरक्षा की मांग पर ग्रामीण विकास मंत्री रमेश मीणा ने सवाल उठाए हैं। रमेश मीणा ने किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधते हुए कहा कि धमकी मिली है या नहीं मिली यह जांच का विषय है। पार्टी में उन्हें पूछ नहीं रहा इसलिए चर्चा में रहने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पहले भी अपने जिले में खुद पर गोली चलवाई थी, बाद में वाई श्रेणी की सुरक्षा ले ली थी। जो सुरक्षा मांग रहा है उस पर पहले से ही केस लगे हुए हैं, उसे कानून के हवाले कर देना चाहिए। रमेश मीणा सचिवालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। किरोड़ी मीणा को धमकी के बाद उनकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी होने के सवाल पर रमेश मीणा ने कहा उन्होंने खुद कहा है कि उनके साथ बहुत से युवा हैं। लोग उनके साथ हैं। ऐसे लोगों को क्या खतरा हो सकता है? खुद का बयान है, उन्हें खुद को कानून के हवाले करना चाहिए। रमेश मीणा ने कहा- मैंने मुख्यमंत्री से भी कहा है कि जो व्यक्ति लाशों की राजनीति करता हो, लोगों को धमकात हो,जिस पर मुकदमें दर्ज हों, जो अपराधी हो वह कहता है कि सुरक्षा मिलनी चाहिए। जो सुरक्षा के लिए ऐसी कहानियां बनाता हो उसे अरेस्ट करना चाहिए। यह जांच का विषय है कि पहले जो गोली चली वह किसने चलवाई। किरोड़ी को पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा है। जयपुर में पिछले दिनों सबने देखा उन्हें बैठक तक में घुसने नहीं दिया था। अब कह रहे हैं कि धमकी मिली है, सरकार इसकी जांच कराएगी। यह भी जांच होनी चाहिए कि पहले किसने गोली चलाई और वाई श्रेणी की सुरक्षा कैसे मिल गई।

LEAVE A REPLY