नई दिल्ली. भारत ने बुधवार शाम को पाकिस्तान हाई कमीशन के एक और अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया। ऐसा 8 दिनों में दूसरी बार किया है। इससे पहले 13 मई को एक अफसर को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर भारत से जाने को कहा था। विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह अफसर अपने पद के अनुरूप काम नहीं कर रहा था। सूत्रों के मुताबिक, निष्कासित अफसर पर भारत के खिलाफ जासूसी जैसे गंभीर आरोप हैं। ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ किसी भी विदेशी राजनयिक को अवांछनीय घोषित करने की वह स्थिति होती है, जिसमें उसे देश से तुरंत चले जाने को कहा जाता है। यह कूटनीतिक स्तर पर बेहद सख्त और गंभीर प्रतिक्रिया मानी जाती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आज भी जिहादी आतंकवाद का केंद्र बना है। पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है और पालता है। वह खुद को आतंकवाद से पीड़ित के रूप में दिखावा नहीं कर सकता। बीएसएफ के डीआईजी एस.एस. मंड ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महिला जवानों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा संभाला था। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुंछ ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर पहुंचे। उन्होंने सेना और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की और उन्हें मिठाई खिलाई। एलजी सिन्हा ने ऐलान किया कि जिन परिवारों ने अपने सदस्य खोए हैं, उनके एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इंडिगो एयरलाइंस के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा है कि हम फ्लाइट ऑपरेशन को लेकर रेगुलेटरी फ्रेमवर्क और रेगुलेशन का पालन करते हैं। टर्किश एयरलाइंस प्लेन्स की लीज रीन्यू का फैसला भारत सरकार लेगी। इससे पहले 15 मई को एविएशन वॉचडॉग बीसीएएस ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विस का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दिया था। सेलेबी, भारत के दिल्ली-मुंबई समेत 9 एयरपोर्ट पर ग्राउंड सर्विस दे रही थी। भारत सरकार ने पाकिस्तान के एक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा (देश छोड़कर जाने का आदेश) घोषित कर दिया है। ये अधिकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात है। अफसर को 24 घंटे में भारत छोड़कर जाना होगा। वहीं, दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाईकमीशन ने डेमार्श (पॉलिसी) जारी किया है। इसके तहत पाकिस्तानी डिप्लोमैट और ऑफिशियल्स से सख्ती से कहा गया है कि अपने स्टेटस, प्रिविलेज का गलत इस्तेमाल न करें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मंच से भारतीय राजनयिक अनुपमा सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आज भी जेहादी आतंकवाद का केंद्र बना है। पाकिस्तान आतंकवाद को जन्म देता है और पालता है। वह खुद को आतंकवाद से पीड़ित के रूप में दिखावा नहीं कर सकता। आतंकी हमलों के प्रायोजक और आयोजक सीधे पाकिस्तान की धरती से काम करते हैं। पाकिस्तान WHO जैसे वैश्विक मंचों का उपयोग झूठ और विक्टिम कार्ड खेलने के लिए करता है।

LEAVE A REPLY