Ichalkaran meet, Oral Implantologist
Ichalkaran meet, Oral Implantologist


इण्डियन सोसायटी ऑफ ओरल इम्प्लान्टोलॉजिस्ट्स की 25वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस 28 सेए चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ करेंगे उद्घाटनए विषेषज्ञों के बीच होगी दन्त सुरक्षा की नवीनतम चिकित्सा पद्धतियों और अनुसंधानों पर चर्चा

जयपुर। इण्डियन सोसायटी ऑफ ओरल इम्प्लान्टोलॉजिस्ट्स की 25वीं एनुअल कॉन्फ्रेंस ष्ष्आईओईकॉन.2018ष्ष् जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित की जा रही है। 28 सितम्बर 2018 को दोपहर 1.15 बजे राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। समारोह के विषिष्ट अतिथि राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विष्वविद्यालय के उप.कुलपति डॉण् राजाबाबू पंवार होंगे। इस अवसर पर राजस्थान स्टेट डेंटल कौंसिल के अध्यक्ष डॉण् विकास जेफ और इटरनल हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर मंजू शर्मा स्पेषल गेस्ट होंगे। गुरूवार को हुई प्रेस वार्ता में ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉण् संकल्प मित्तल व अध्यक्ष डॉण् सतीश भारद्वाज ने जानकारी दी।

आईसोईकॉन.2018 के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉण् संकल्प मित्तल ने बताया कि इण्डियन सोसायटी ऑफ ओरल इम्प्लान्टोलॉजिस्ट्सए जो कि भारत के इम्प्लांटलॉजिस्ट की सबसे बड़ी संस्था हैए के 25 साल पूरे होने पर यह कॉन्फ्रेंस जयपुर में रखी गई हैए जिसमें देष.विदेष से दन्त चिकित्सक शामिल हो रहे हैं। इसमें ओरल इम्प्लांन्टेषन पर 72 साइंटिफिक लेक्चर होंगेए वहीं 6 से अधिक पैनल डिस्कषन एवं 10 कार्यशाला होगीं। कॉन्फ्रेंस में इम्प्लान्ट एस्थेटिक विद् कम्पोजिट पर सिम्पोजियम भी होगा। इसके अलावा बेसिक टू एडवान्स कवर करते हुए 16 अन्य साइंटिफिक सेषन्स होंगे। कॉन्फ्रेंस में प्रमुख तौर पर अमेरिका से आए रोड्रिगो निवेआ बोन ग्राफ्टिंग पर पूरे दिन की कार्यशाला करेंगे एवं मलेषिया से आए डॉण् नसीर शेडमैन का मास्टर सेषन होगाए जिसमें वे नेचुरल इम्प्लान्ट एस्थेटिक एण्ड सिम्प्लीफाइड कलर कॉन्सेप्ट्स पर जानकारी साझा करने के साथ ही डेमो भी देंगे।

आईसोईकॉन.2018 के संयोजक डॉण् राजेष गुप्ताए डॉण् गौरवए डॉण् धवल एवं डॉण् मनोज के अनुसार कॉन्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों में 50 सालों की दन्त चिकित्सा के विकास पर चर्चा के साथ ही प्रोस्थेटिक ड्रिवन इम्प्लान्टोलॉजीए डिजिटल इम्प्लान्टोलॉजीए रिज स्पिलिट टेक्नीक्सए साइनस लिफ्ट एण्ड एडवान्स सर्जिकल प्रोसीजर्स इन इम्प्लान्टोलॉजीए ट्रीटमेन्ट स्टेªेटेजीज फॉर सॉफ्ट एण्ड हार्ड टिष्यू मैनेजमेंटए एडवान्स बोन ग्राफ्टिंग प्रोटोकॉल्स आदि विषयों पर भी विषेषज्ञ चिकित्सक जानकारियों का आदान.प्रदान करेंगे। 30 सितम्बर को सायंकाल 4 बजे ओरल इम्प्लांटेषन की बौद्धिक जानकारी का परीक्षण करने के लिए प्रष्नोत्तरी सत्र ष्ष्हू वान्ट टू बी.द इम्प्लान्टोलॉजिस्टष्ष् भी होगा।

LEAVE A REPLY