HIV AIDS.

लॉस एंजिलिस। हावर्ड फाउंडेशन ने एचआईवी और एड्स के खिलाफ मुहिम के लिए जाने माने गायक एल्टन जॉन को सम्मानित किया है। रिपोर्ट के अनुसार 70 वर्षीय संगीतकार को प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में ह्यपीटर जे गोमेज मैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पुरस्कार स्वीकार करते हुए जॉन ने कहा कि नशीले पदार्थों ने उन्हें राक्षस बना दिया था और उनकी आंखे तब खुलीं जब, उनके कई करीबी मित्रों ने इसकी वजह से अपनी जान गवां दी। उन्होंने कहा, मेरे जुनून और संगीत को लेकर मेरी प्रतिबद्धता ने कल्पनीय द्वार खोले और मुझे जिंदगी की ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। एल्टन जॉन ने 90 के दशक की शुरूआत में एड्स फाउंडेशन की शुरूआत की थी।

LEAVE A REPLY