जयपुर. गुरुवार दोपहर में जयपुर, अलवर और अजमेर में तेज बारिश हुई। इससे हवा में ठंडक घुली और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सीकर, झुंझुनूं, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, राजसमंद, पाली, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में हल्की बारिश का येलो अलर्ट है।

अजमेर में दोपहर 2 बजे बाद रिमझिम बरसात हुई। इस दौरान ठंडी हवा भी चली। तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
आज सुबह जयपुर में मौसम साफ रहा और धूप खिली। दोपहर होने के साथ ही मौसम में बदलाव हुआ। काले बादल छाने के साथ कुछ जगहों पर बारिश शुरू हो गई। दिल्ली रोड, सीकर रोड से लगते एरिया में रिमझिम बारिश हुई। जयपुर शहरी इलाके चारदीवारी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, सिरसी, विद्याधर नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, मालवीय नगर, टोंक फाटक समेत अन्य एरिया में बादल छाए। कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। जयपुर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि कल यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। जयपुर के अलावा अजमेर, करौली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर के एरिया में भी आज दिन में मौसम बदला और बारिश हुई।

LEAVE A REPLY