fitness Santa Claus
fitness Santa Claus

jaipur.खुशियों की सौगात लिए क्रिसमस फेस्टिवल आ चुका है। रविवार की सुबह शहर में सैकड़ों सांता सड़कों पर निकले। कुछ सांता दौड़ रहे थे तो कुछ सांता साईकल चला रहे थे। एयू बैंक जयपुर मैराथन द्वारा रविवार 23 दिसंबर को जयपुर सांता रन और साईकल राइड का आयोजन किया गया। यह आयोजन इएचसीसी हॉस्पिटल,जयपुर रनर्स क्लब और टाइगर राइडर्स के सहयोग से हुआ। सैकड़ों की संख्या में बच्चे और बडे सभी सांता कैप लगाकर दौड़ते और साईकल चलाते नज़र आये। कई फैमिली मेम्बेर्स साथ मे सांता बनकर दौड़े और हमेशा फिट रहने के मैसेज को लोगों को पहुंचाते रहे। जयपुर सांता रन और साईकल राइड का फ्लैग ऑफ संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने किया। एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि आगामी 3 फरवरी को जयपुर मैराथन का दसवां संस्करण आयोजित होना है उसी की तहत आज का यह आयोजन रखा गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में जयपुर रनर्स क्लब के सदस्यों ने अपनी फैमिली के साथ भाग लिया। टाइगर्स राइडर्स क्लब के मेंबर्स ने साईकल राइड की और सांता बनकर पूरे शहर में घूमें।

इस मौके पर जयपुर रनर्स क्लब के सदस्य हरी प्रकाश मीना ने कहा कि काफी समय से रन कर रहा हूँ। मेरे फिट रहने के पीछे मैराथन का बहुत महत्वपूर्ण रोल है और यही में अपने बच्चों को भी सिखाना चाहता हूँ। आज जयपुर सांता रन में मैने अपने दोनों बच्चों के साथ दौड़ लगाई। बच्चों ने रन के दौरान काफी एन्जॉय किया। अपने चारों तरफ़ सांता को देखकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। टाइगर्स राइडर्स क्लब से जगजीत सिंह ने बताया कि आज की हमारी राइड काफी स्पेशल रही। सांता बनकर साईकल चलाना हम सभी के लिए एक विशेष अनुभव रहा। रन और साइकिलिंग के बाद सभी प्रतिभागी इएचसीसी हॉस्पिटल पहुंचे, जहाँ डॉक्टर्स ने इमरजेंसी के दौरान ध्यान रखने वाली बातों को एक सेशन के माध्यम से समझाया। अंत मे सभी को रिफ्रेशमेंट दिया गया।
29 दिसम्बर को होगा वीमेन सांता रन
इस महीने की 29 तारीख को एयू बैंक जयपुर मैराथन और बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा वीमेन सांता रन का आयोजन किया जाएगा। वीमेन सांता रन का यह दूसरा संस्करण होगा। विद्याधर नगर में इसका आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY