Vasundhare raje

30 जून को देश में जीएसटी लागू होने वाला है। जिसको लेकर इन दिनों जीएसटी आने को लेकर खूब चर्चा हो रही है। लोग आए दिन ही जीएसटी पर अपने विचार विर्मष कर रहे है। वही लोगों में चर्चा इस प्रकार की भी है कि जीएसटी आने के बाद देश में महंगाई का स्तर और भी ज्यादा हो जाएगा। इस दौरान कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दल जीएसटी के लिए संसद में होने वाली विशेष बैठक का बहिष्कार कर सकते हैं। जीएसटी को लेकर संसद में विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस के साथ साथ कुछ विपक्षी दल इस बैठक का बहिष्कार करने के बारे में सोच रहे हैं।कुछ दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जीएसटी के लिए कई सरकारों ने महत्वपूर्ण भूमिक निभाई है। लेकिन कुछ विपक्षी पार्टियों ने यह भी आरोप लगाया कि जीएसटी लागू होने से व्यापार खत्म हो जायेगा। क्योंकि यह एंटी ट्रेडर्स है।बता दें कि 30 जून आधी रात से जीएसटी लागू होने वाला है। जम्मू.कश्मीर को छोड़ कर देश के सभी राज्यों में 30 जून के बाद आधी रात से जीएसटी लागू हो जाएगा।
वही लोगों को इसके लिए बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। लेकिन 30 जून को लागू होने से पहले सरकार ने संसद में एक विशेष बैठक का आयोजन किया है। जिसका विरोध कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल कर रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने अभी तक जीएसटी लागू करने की पूरी तैयारी नहीं की है। कांग्रेस का आरोप है कि जीएसटी लागू करने से पहले जो तैयारियां की जाती हैं वह सरकार ने अभी तक पूरी नही कि है। और बिना तैयारी के ही जीएसटी लागू किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस समेत कई विपक्षियों ने संसद में होने वाली बैठक का विरोद्व किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY