नयी दिल्ली : सउदी अरब की महिलायें पहली बार दो स्थानीय टीमों के बीच फुटबाल मैच देखने स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे हालांकि उनके लिये अलग से ‘परिवार दीर्घा’ का बंदोबस्त होगा। महिलाओं के लिये पहली बार जिद्दाह में स्टेडियम के दरवाजे खुलेंगे । इसके लिये स्टेडियम में महिलाओं के लिये खास दीर्घा बनाई गईहै । इसके साथ ही महिलाओं के रेस्टरूम और अलग प्रवेश द्वार बनाये गए हैं ।
राजधानी में कल महिलायें स्टेडियम में बैठकर फुटबाल मैच का लुत्फ उठा सकेंगी ।

































