जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का शनिवार दोपहर एक बजे जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर हजारों महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार वेलकम किया। शाह की गाड़ी पर पुष्प बरसाकर और माला देकर अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी समेत अन्य नेताओं ने स्वागत किया।
एयरपोर्ट के बाहर महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शाह का अभिनंदन किया तो युवा मोर्चा जयपुर शहर के कार्यकर्ताओं ने दुपहिया व चौपहिया वाहन रैली से शाह को तोतूका भवन तक लाए। इस दौरान शाह का जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, शिक्षा संकुल, गांधी सर्किल, जेडीए सर्किल व त्रिमूर्ति सर्किल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वागत-सत्कार के बाद अमित शाह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे। समापन सत्र के दौरान सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी का भी संबोधन हुआ।
समापन सत्र के दौरान अमित शाह ने सांसदों, विधायकों, प्रदेश प्रतिनिधियों समेत अन्य जनप्रतिनिधियों को विधानसभा व लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि यूपी मॉडल की तर्ज पर प्रदेश में बूथ लेवल को मजबूत बनाए। जनप्रतिनिधि दौरों में समाज के प्रबुद्ध लोगों व पंच-पटेलों से मुलाकात करें। कार्यकर्ताओं को तरहीज दे। जनता तक पार्टी की नीति-रीति, केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यक्रम पहुंचाए। शाह ने यूपी मॉडल की तर्ज पर चुनावों में जुटने का आह्वान करते हुए प्रतिनिधियों को लम्बे समय तक सत्ता में बने रहने के गुर बताए।






























