जयपुर। राजस्थान में अब तक सुस्त पड़े मानसून ने गति पकड़ी तो बांसवाड़ा में एक हृदय विदारक हादसा उस समय सामने आया। जब कुशलगढ़ एसडीएम वाहन सहित नदी की रपट पर बह गए। समीपवर्ती मध्यप्रदेश में मानसून की जोरदार बरसात से नदी नालों में उफान आया। जिसका असर बांसवाड़ा जिले में देखने को मिला।

कुशलगढ़ एसडीएम रामेश्वर दयाल मीणा बिलड़ी नदी की रपट पर अपने वाहन सहित बह गए। हालांकि एसडीएम का कुछ पता नहीं चला। लेकिन उनका ड्राइवर 2 किलोमीटर दूरी पर मिला। जिससे बचा लिया गया। घटना की सूचना मिलने के साथ ही जिला कलक्टर, एसपी व अन्य अधिकारी मौके पर रवाना हो गए और एसडीएम की तलाश को लेकर अभियान छेड़ दिया।

-बहते पानी में उतारा था वाहन
पुलिस ने बताया कि एसडीएम कुशलगढ़ रामेश्वर दयाल मीणा अपने वाहन में सवार होकर लौट रहे थे। उनके साथ चालक सहित एक अन्य व्यक्ति ओर था। रास्ते मे बागीदौरा और कुशलगढ़ के बीच बिलड़ी नदी की रपट पर करीब 5 से 7 फीट तक पानी बह रहा था। बावजूद इसके एसडीएम के चालक ने गाड़ी पानी में उतार दी।

पानी का बहाव तेज होने के कारण चालक वाहन पर काबू नहीं पा सका। जिससे उनका वाहन रपट पर बहता हुआ नदी में चले गया। जहां करीब 2 किलोमीटर दूर ड्राइवर एक पेड़ के सहारे अटक गया, लेकिन एसडीएम का पता नही चल पाया। नदी का यह पाट करीब 50 फीट का है। जिसमें जीप तो नजर आ रही थी। लेकिन एसडीएम का कहीं पता नहीं चला।

LEAVE A REPLY