जयपुर. राजस्थान की स्टूडेंट आस्था पूनिया ने भारतीय नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल किया है। उनके सिलेक्शन पर अब परिवार और वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल है। दरअसल, यूपी के बागपत जिले के छोटे से गांव हिसाबड़ा की रहने वाली आस्था ने राजस्थान के निवाई से बीटेक की पढ़ाई की है। उनके पिता अरूण पूनिया मैथ्स के टीचर है। पिता ने बताया कि आस्था को बचपन से ही हवाई जहाज को लेकर क्रेज था। वह जब भी कोई एयर क्राफ्ट उड़ने की आवाज सुनती, तो घर से दौड़कर बाहर एकटक एयर क्राफ्ट को देखती रहती। अब उसने पायलट बन अपने बचपन का सपना पूरा किया है। आस्था ने बताया- पढ़ाई के दौरान कई स्टूडेंट्स का देश की सैन्य सेवाओं में सिलेक्शन हुआ, जिससे उन्हें काफी प्रेरणा मिली। यूनिवर्सिटी में माहौल, फैकल्टी और अलग- अलग परिक्षाओं की तैयारियों के लिए एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में पूरी तैयारी की और सफलता हासिल की। हमेशा राष्ट्र प्रथम की भावना ने उन्हें सैन्य सेवाओं में जाने को प्रेरित किया है। पूनिया के बीटेक कोर्स के दौरान उन्हें पढ़ाने वाले यूनिवर्सिटी के निदेशक अंशुमान शास्त्री ने बताया कि आस्था पूनिया ने भारतीय नौसेना में सैकंड लेफ्टिनेंट के रूप में सिलेक्ट होने का गौरव हासिल किया है। आस्था यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर साइंस से बीटेक कर रही थी। इसके साथ ही अब पूनिया देश की पहली ऐसी महिला बन गई है, जो नौसेना में फाइटर पायलट के तौर पर काम करेंगी। चतुर्वेदी ने कहा कि क्लास के दौरान आस्था पूनिया का आईक्यू लेवल बिल्कुल अलग था। उसी दौरान मुझे ऐसा लगता था कि ये बच्ची आगे कुछ बड़ा करेगी। अब आज देश की नौसेना में पहली फाइटर पायलट का गौरव हासिल कर आस्था ने मेरी सोच को सच कर दिखाया है। बता दें कि वनस्थली विद्यापीठ की स्टूडेंट रही अवनी चतुर्वेदी फाइटर जेट उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी थी। उनसे पहले अमेरिका, ब्राजील जैसे कुछ चुनिंदा देशों में ही महिलाएं फाइटर जेट उड़ाती थी। हालांकि अब अवनी की राह पर चलते हुए आस्था पूनिया ने भी नौसेना में पहली फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।
- अजब गजब
- आर्मी
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- मस्त खबर
- शासन-प्रशासन
- समाज






























