– जालंधर में करेंगे फतेह रैली
अमृतसर. पंजाब चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से मिशन पंजाब शुरू कर रहे हैं। इसके लिए राहुल गांधी स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर पहुंचे। जहां सीएम चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी सीएम चन्नी और सिद्धू के साथ गाड़ी में बैठकर श्री दरबार साहिब पहुंचे। यहां वह 117 उम्मीदवारों के साथ माथा टेककर लंगर छकेंगे। इसके बाद श्री दुर्ग्याणा मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ में भी माथा टेकेंगे।
राहुल गांधी इसके बाद जालंधर के लिए रवाना होंगे। जालंधर के मिट्ठापुर से वह दोपहर साढ़े 3 से साढ़े 4 बजे तक ‘पंजाब फतेह’ के नाम से वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। कोरोना की वजह से रैलियों पर रोक के चलते वे इसी रैली से पंजाब में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। जालंधर से वह आदमपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी को पहले साढ़े नौ बजे अमृतसर पहुंचना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली से रवानगी में देरी हो गई।


































