Kamal Jyoti Abhiyan, lamp lite, 50 lakh houses
Kamal Jyoti Abhiyan, lamp lite, 50 lakh houses

प्रदेशभर में आयोजित हुआ ‘‘कमल ज्योति अभियान’’
जयपुर। पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक ‘‘कमल ज्योति अभियान’’ के तहत दिये जलाये गये। इस अभियान केे तहत प्रदेश के सभी जिलों मे शक्ति केन्द्र व मण्डल स्तर तक प्रभावी कार्यक्रम भी हुए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, प्रदेश संयोजिका सुमन शर्मा ने बताया कि ‘‘कमल ज्योति अभियान’’ के तहत मोती डूँगरी गणेश बस्ती मे पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कमल दिया जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की व इस मौके पर जयपुर शहर अध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ उपस्थित रहें।

सुमन शर्मा ने बताया कि आज शाम 6 बजे से 9 बजे तक घरों पर कमल ज्योति जलायी गयी, साथ ही प्रत्येक बूथ पर कम से कम 100 घरों में दीये जलाये गये। इस अभियान के तहत कमल पत्रक, स्टीकर, कमल दीया, कमल रंगोली कार्यक्रम बाजार, चैराहों एवं प्रमुख मन्दिरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित किया गया। सुमन शर्मा ने बताया कि 51 हजार बूथों पर करीब 50 लाख घरों में दीये जलाये गए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर ‘‘कमल ज्योति अभियान’’ के तहत प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी ने कमल दिया जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की, इस मौके पर सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY