Bank-account

जयपुर। देशभर में आज एटीएम खुल तो गए, लेकिन अधिकांश बैंकों में राशि नहीं मिली। बैंकों की तरह आज सुबह से ही एटीएम पर भी लाइनें दिखी। अधिकांश एटीएम में राशि ही नहीं आई, जिसके चलते ग्राहकों को खाली हाथ लौटना पड़ा। कमोबेश सभी सरकारी और निजी अधिकांश एटीएम में ऐसी ही स्थिति रही। कहीं राशि नहीं निकली तो कहीं स्क्रीन पर आउट ऑफ सर्विस लिखा नजर आया। इससे यह चर्चा का माहौल रहा कि इन एटीएम में पैसा ही नहीं डाला गया। कई एटीएम के गार्ड ने बताया कि दो दिन से कोई पैसा ही नहीं डाला गया तो पैसा कहां से निकलेगा। जबकि सरकार और बैंक प्रबंधन दावा करते रहे कि एटीएम से पैसों की निकासी शुरु कर दी जाएगी। पैसे नहीं निकलते देख कई जगह विवाद भी खड़ा हो गया। लोग सड़क पर आ गए। बैंक प्रबंधनों और बैंकों में फोन करके इसके बारे में शिकायतें भी की गई, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। जयपुर, जोधपुर समेत दिल्ली, मुम्बई देश के सभी शहरों व कस्बों में ऐसे हालात दिखे। कई जगह तो व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी। खासकर उन स्थानों पर जहां बैंकों के बाहर एटीएम है, लेकिन राशि नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और बैंकों में घुसकर शिकायतें करने लगे। इससे बैंकों में पैसा जमा कराने और लेने आए लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। गौरतलब है कि सरकार और बैंक प्रबंधनों की तरफ से कहा गया था कि शुक्रवार से एटीएम शुरु हो जाएंगे। एटीएम मशीन से 2000 रुपए रोज निकाल सकते हैं। इसे राहत के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अधिकांश एटीएमों से राशि नहीं निकली तो लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।

LEAVE A REPLY