Gold-silver- glow-Diwali's-business
Gold-silver- glow-Diwali's-business
नई दिल्ली। धनतेरस पर इस बार बैंकों में सोने का सिक्का नहीं मिलेगा, सिर्फ गोल्ड बांड खरीदे जा सकेंगे। रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने सभी बैंको को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। गोल्ड बांड सभी बैंकों में 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मिलेंगे। ये बांड एक ग्राम सोना से लेकर 500 ग्राम तक के खरीदे जा सकेंगे। इस बांड के जरिए कोई भी व्यक्ति बैंक से 24 कैरेट सोना (999 शुद्धता) खरीद सकता है। इसका मूल्य रोजाना बाजार के आधार पर तय होगा। इसमें व्यक्ति को भौतिक रूप से सोना नहीं मिलेगा, बल्कि बांड पेपर दिया जाएगा। ये बांड सभी बैंकों की किसी भी शाखा, निर्धारित पोस्ट आॅफिस से खरीदे जा सकते हैं। गोल्ड बांड खरीदते समय उस दिन की कीमत के अनुसार राशि ली जाएगी। आठ साल के लिए बांड होगा। 8 साल बाद उस समय की कीमत के अनुसार रुपये मिलेंगे। साथ ही खरीदे गए सोने में लगी राशि पर 2.5 फीसदी प्रति वर्ष ब्याज के अनुसार भी लाभ मिलेगा। ये बांड पांच साल पर भी तोड़े जा सकेंगे। इसे कैश, ड्राफ्ट, चेक या इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग द्वारा भी खरीदा जा सकेगा। 20 हजार से अधिक की खरीद पर कैश नहीं लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY