Vice President Naidu will visit Jaipur and Tonk in New Year
जयपुर। नए साल में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू राजस्थान आएंगे। उनका छह व सात जनवरी को जयपुर व टोंक में दौरा रहेगा।  उपराष्ट्रपति शनिवार 6 जनवरी को प्रस्तावित अपनी जयपुर यात्रा के दौरान मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ;एमएनआईटीद्ध में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे एवं  विद्याधर नगर स्थित स्वण् भैरोसिंह शेखावत मेमोरियल पर जाकर पुष्पांजली अर्पित करेंगे। इसके बाद अगले दिन 7 जनवरी को टोंक जिले के निवाई स्थित वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। नायडू की जयपुर व टोंक यात्रा की तैयारियों को लेकर शासन सचिवालय में मुख्य सचिव अशोक जैन की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
बैठक में उपराष्ट्रपति के स्वागत, आवास, सुरक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न कार्यक्रम स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने चर्चा के दौरान निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने.अपने विभाग से संबंधित तैयारियां पूरी सजगता एवं सतर्कता के साथ समय पर पूर्ण करें। उन्होंने एयरपोर्ट और विभिन्न कार्यक्रम स्थलों के साथ ही अन्य स्थानों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।  बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन निहाल चंद गोयल, अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा आरण्एचण्उपाध्याय, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पवन गोयल, प्रमुख शासन सचिव गृह दीपक उप्रेती, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंटेलिजेन्स यू आर साहू, पुलिस आयुक्त जयपुर संजय अग्रवाल, संभागीय आयुक्त अजमेर एच एस मीणा, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग एम एल मीणा, जिला कलेक्टर टोंक सूबे सिंह यादव, निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉण् वी के माथुर, निदेशक पर्यटन प्रदीप बोरड सहित संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY