Chunav Prabandhan Samiti Meeting (1)
raje,amit

-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में चुनाव प्रबन्धन समिति की हुई पहली बैठक
जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में चुनाव प्रबन्धन समिति की पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमंे आगामी चुनाव प्रबन्धन पर चर्चा की गई एवं दिशा-निर्देश दिये गये। गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि 6 अक्टूबर को अजमेर में ‘‘राजस्थान गौरव यात्रा’’ के समापन कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अजमेर आयेंगे, जहाँ पर प्रदेश के 51,200 बूथ प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उक्त कार्यक्रम के पश्चात् भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। गृह मंत्री कटारिया ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने हमें हमारे बूथ इकाईयों को मजबूत करने के भी निर्देश दिये। चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक में जिलाध्यक्षों को चुनाव नहीं लड़ने हेतु भी निर्देशित किया गया। अगर कोई जिलाध्यक्ष चुनाव लड़ना चाहता है तो वह अपने पद से कार्यमुक्त होकर चुनाव लड़ने का प्रयास कर सकता है।

कटारिया ने बताया कि बैठक में चुनाव प्रबन्धन के लिए तीन कमेटियों का भी गठन किया गया, जिनमें अर्थ समिति, प्रवास समिति एवं घोषणा पत्र समिति का गठन हुआ। अर्थ कमेटी में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया-संयोजक, अशोक परनामी, ओम बिडला व रामकुमार भूतड़ा सदस्य होंगे। प्रवास कमेटी में ओंकार सिंह लखावत-संयोजक एवं जल्द ही अपनी टीम का गठन कर लेंगे तथा घोषणा पत्र कमेटी में राजेन्द्र राठौड़ को संयोजक बनाया है और वे भी जल्द ही अपनी टीम का गठन कर लेंगे।
कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों को ध्यान मंे रखते हुए चुनाव प्रबन्धन समिति की हर 15 दिन में बैठक आयोजित की जायेगी तथा चुनाव नजदीक आने पर हर 7 दिवस में बैठक आयोजित की जायेगी।

चुनाव प्रबन्धन समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल जी, राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय विŸा राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनियां, गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारित मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री सी.आर चैधरी, विधानसभा मुख्य सचेतक कालुलाल गुर्जर, संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र राठौड़, सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद ओम बिड़ला उपस्थित रहे।
गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 04 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का बीकानेर में प्रवास कार्यक्रम रहेगा, जिसमें भाजपा के प्रदेश विस्तारकों की बैठक लेंगे। उस बैठक में 06 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अजमेर प्रवास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY