जयपुर। असम में तो एनआरसी मुद्दा गरमाया हुआ है। वहीं इसे देश के दूसरे राज्यों में लागू करने को लेकर भाजपा नेताओं के बयान आने से सियासत गरमा हुई है। भाजपा के राष्टÓीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद पार्टी के राष्टÓीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर ने बयान दिया है कि २०१९ में लोकसभा चुनाव के बाद पूरे देश में एनआरसी लागू कर दी जाएगी। घुसपैठियों के लिए देश में कोई जगह नहीं है।
माथुर ने आरोप लगाया कि विपक्ष घुसपैठियों के वोट बैंक के चलते इसका विरोध कर रही है, वहीं विपक्ष का आरोप है कि एनआरसी को वोट पाने के लिए लागू किया गया है। माथुर ने मीडिया के सामने बयान दिया कि २०१९ का चुनाव भाजपा ऐतिहासिक बहुमत के साथ जीतेगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फिलहाल असम में एनआरसी को लागू किया गया है। लोकसभा चुनाव के बाद इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
भारत को धर्मशाला में बदलने नहीं दिया जाएगा। घुसपैठियों को कानूनी रुप से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। भारतीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी। उनकी सुरक्षा सरकार की पहली प्राथमिकता है। गौरतलब है कि अमित शाह ने भी हाल बयान दिया था कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा। बांग्लादेश के हिन्दू शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, इसके लिए संसद में कानून बनाया गया है।


































