raajasthaan mein kaangres banaegee sarakaar, vidhaayakon kee raay se hoga mukhyamantree ka phaisala - gahalot

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ तो राजनीतिक लाभ उठाने के लिए लाभार्थी संवाद के नाम से विभिन्न संवर्गो के कर्मचारियों को सरकारी खर्चे पर जयपुर बुलाकर कार्यक्रम आयोजित कर रही है वहीं दूसरी ओर विभिन्न संवर्गो के कर्मचारी अपनी समस्याओं को लेकर आक्रोशित और आंदोलित है, जिनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

गहलोत ने कहा कि रोडवेज में चक्काजाम होने से लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कम्पनियों के कर्मचारी दो दिनों से जगतपुरा में महापड़ाव डाले हुए है। आम आदमी को इनके आंदोलन की वजह से बिजली और पानी की समस्या का सामना करना नहीं पड़े इसलिए सरकार को बिजली कर्मचारियों और रोडवेज कर्मचारियों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं पर विचार करना चाहिए।