नयी दिल्ली.कांग्रेस ने आज सरकार पर संसद नहीं चलने देने के लिए‘ साजिश रचने’ का आरोप लगाया और कहा कि वह पीएनबी- नीरव मोदी घोटाले के मुद्दे को उठाने से विपक्ष को रोकने लिए सदन के भीतर व्यवधान पैदा करवा रही है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया कि सरकार बैंक घोटाले पर चर्चा से भाग रही है।
खड़गे ने कहा, ‘‘ जबसे संसद का सत्र आरंभ हुआ है तबसे हम नीरव मोदी के मामले पर कार्यस्थगन प्रस्ताव की मांग कर रहे हैं। हम रोजाना नोटिस देते हैं लेकिन सरकार चर्चा नहीं करना चाहती।’’ उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकार दूसरे मुद्दे उठाकर नीरव मोदी के मामले से ध्यान भटकाना चाहती है।































