जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, जयपुर शहर द्वारा आज अजमेर रोड़ पिंकपर्ल पर पार्षद दल की बैठक आयोजित की गई। शहर भाजपा के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि आज की बैठक को पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत व जयपुर लोकसभा के प्रभारी सतीश पूनियां ने लेते हुए सभी पार्षदों को आगामी लोकसभा चुनाव को एक चुनौती मानते हुए आमजन में जाकर कांग्रेस के दुष्प्रचार को पहुंचाने के साथ-साथ संगठनात्मक कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया व सभी से मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने तक विश्राम न लेने की सलाह दी।
बैठक में आगामी 22 जनवरी को होने वाले महापौर के चुनाव के लिए सभी के सुझाव जाने गए व विशेष रूप से प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जैसा वो अपनी पिछली सरकार में भी करती थी कि चुने हुये बोर्डाें की षक्तियां समाप्त कर बोर्डाें को पंुगु बनाती थी। ऐसा अगर अब कांग्रेस सरकार करेगी तो उसके खिलाफ आमजन में जाकर आंदोलन खड़ा करने की योजना पर भी विचार किया गया। क्योंकि भाजपा बोर्डों द्वारा आमजन के हित मे कार्य किये जाते है।
जिसका परिणाम है कि जयपुर नगर निगम की स्थापना से लेकर आज तक निगम मेे भाजपा का बोर्ड है और भाजपा ने जयपुर के सर्वागीण विकास के लिए बिना भेदभाव से जयपुर के 91 वार्डाें में विकास के कार्य किए है। पार्षद दल बैठक में आज 60 पार्षदों ने भाग लिया।

























