जयपुर. एक पॉश इलाके में लॉरेंस गैंग की ओर से की गई फायरिंग से दहशत फैल गई है। फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर धमकी देते हुए कहा कि सबका नंबर आएगा। मामला जवाहर थाना के जी क्लब का है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे बाइक पर आए तीन बदमाशों ने क्लब में बाहर से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज आते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की है। हालांकि, इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करवाई, लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार आरोपियों ने पहले क्लब की रेकी की थी। इसके कुछ देर बाद वे फायरिंग करने के लिए बाइक पर आए थे। करीब चार-पांच मिनट तक वे गोली चलाते रहे। यह पूरी घटना क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जी क्लब पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी रितिक बॉक्सर ने ली है। रविवार सुबह बॉक्सर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि राम-राम जयपुर। यह जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है यह मैंने ऋतिक बॉक्सर, अनमोल विश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) ने करवाई है। याद रहे सबका नंबर आएगा…. रितिक के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है। हालांकि, अभी तक फायरिंग करने वाले किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के दौरान अंदर कुछ लोग होटल में खाना खा रहे थे। गोलियों और लोगों के बीच बस एक कांच था। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने बताया बदमाशों की गोलियां स्ट्रोंग ग्लास को नहीं तोड़ सकी। अगर ये ग्लास टूट जाता तो होटल में 12 से अधिक लोग बैठे हुए थे। उनकी जान भी जा सकती थी। एफएसएल ने मौके को इंच टेप से नापा तो पता चला की जहां से फायरिंग हुई है। वहां से ग्लास महज 25 फुट दूरी पर है। ग्लास से 10 फुट अंदर लोग मौजूद थे। गोलियां लोगों को लगती। ऐसे में यहां पर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

LEAVE A REPLY