Doval's presence in BJP's meeting against law: CPI (M)

नयी दिल्ली। माकपा ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिये आयोजित भाजपा की एक बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की कथित मौजूदगी को नियमों के विरुद्ध बताया है। इस बारे में माकपा पोलित ब्यूरो की ओर से आज जारी बयान में उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी के रूप में डोभाल की भाजपा की बैठक में मौजूदगी को सरकारी कामकाज के नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया गया है। बयान में इस आशय की मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा गया है कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हाल ही में त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भाजपा और आरएसएस के नेताओं की बैठक हुयी थी।

कुछ मीडिया रिपर्टों के मुताबिक इस बैठक में डोभाल भी मौजूद थे। माकपा ने कहा कि अगर ये मीडिया रिपोर्टें सही है तो न सिर्फ यह चौंकाने वाली घटना है बल्कि यह नियमों का उल्लंघन और गंभीर कदाचार भी है। पार्टी ने इस पर सवाल उठाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैसे अतिमहत्वपूर्ण पद पर बैठा व्यक्ति भाजपा के चुनाव अभियान की बैठक में कैसे शामिल हो सकता है। पार्टी ने कहा कि गृह मंत्री को इस बारे में तत्काल प्रभाव से स्थिति को स्पष्ट करना चाहिये।

LEAVE A REPLY