जयपुर। जयपुर जिले में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण फ्लेगशिप कार्यक्रम राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार के तहत् शनिवार, 17 जून को 4 शिविरों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड बस्सी में खतैपुरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, जमवारामगढ़ में धामस्या के अटल सेवा केन्द्र, कोटपूतली में जयसिंहपुरा के अटल सेवा केन्द एवं फागी में सवाई जयसिंहपुरा, डबिच, दौसरा, लदाना, हरसुलिया का फोलोअप कैम्प उपखण्ड कार्यालय मुख्यालय फागी में जन सुनवाई होगी तथा 18 जून रविवार, को उपखण्ड कोटपूतली में ग्राम पंचायत गोरधनपुरा के अटल सेवा केन्द्र पर जन सुनवाई होगी।

जयपुर जिले में सोमवार, 19 जून को 15 शिविरों का आयोजन होगा। उपखण्ड जयपुर में सुमेल व विजयपुरा के अटल सेवा केन्द्र, आमेर में ग्राम पंचायत खोराश्यामदास व खोरा बीसल के अटल सेवा केन्द्र, बस्सी में ग्राम पंचायत पड़ासौली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पड़ासौली, फागी में महोब्बतपुरा के अटल सेवा केन्द्र, सांभर में सुरसिंहपुरा व बासड़ीखुर्द के अटल सेवा केन्द्र, शाहपुरा में खोरालाडखानी के अटल सेवा केन्द्र, जमवारामगढ़ में केलाका बास में राजकीय उच्च माध्यमिक, चाकसू में काठावाला के अटल सेवा केन्द्र, दूदू में हरसोली के अटल सेवा केन्द्र, चैमू में ढोढसर के अटल सेवा केन्द्र, कोटपूतली में भूरी भडाज के अटल सेवा केन्द्र, विराटनगर में पूरावाला के अटल सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई होगी, उपखण्ड सांगानेर में ग्राम पंचायत कलवाड़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सांगानेर के नियमित वाद कलेक्टेªट के कमरा नम्बर 48 में जन सुनवाई होगी।

LEAVE A REPLY