जयपुर। जयपुर में सड़क दुर्घटना में एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। दुर्घटना में गंभीर घायल अमर सिंह सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर है। वह बाइक पर प्रताप नगर जा रहे थे। एक ट्रक चालक ने लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए बाइक के टक्कर मारी। दुर्घटना के दौरान बाइक ट्रक के पहिए में आ गई। कुछ दूरी तक घसीटती गई। इससे अमर सिंह के गंभीर चोटें आई। उसे पास ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गुरुवार देर रात अमर सिंह की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। प्रताप नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर अमर सिंह की ड्यूटी सांगानेर हवाई अड्डे पर थी।
वह रात को अपने घर लौट रहा था। वह पालडी मीणा में रहता है। अमर सिंह की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। साथी इंस्पेक्टर की मौत से सीआईएसएफ के अफसर व जवान भी दुखी है। में इंस्पेक्टर थे। उनकी पोस्टिंग सांगानेर एयरपोर्ट पर थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। गुरुवार देर रात उनकी नारायण हर्दयाल अस्पताल के आईसीयू में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ दिनों पहले सीकर रोड़ पर भी एक इंस्पेक्टर की जीप की टक्कर से मौत हो गई थी।































