Timeless Laxman, Prime Minister Narendra Modi
Timeless Laxman, Prime Minister Narendra Modi

मदुरै. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी 2019 को मदुरै, तमिलनाडु का दौरा करेंगे। यह यात्रा मदुरै और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रधानमंत्री मदुरै में एम्स की आधारशिला रखेंगे और इसी दिन राजाजी मेडिकल कॉलेज, मदुरै, तंजावुर मेडिकल कॉलेज और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज में उन्नतीकरण (सुधार) परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित जन-समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

पीएम एम्स, मदुरै की आधारशिला पट्टिका का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 दिसंबर 2018 को मदुरै के थोपपुर में एम्स की स्थापना को मंजूरी दी थी। तमिलनाडु में एम्स बनाने की योजना का वित्तीय वर्ष 2015-16 के केंद्रीय बजट में घोषणा किया गया था। 1264 करोड़ रुपये के स्वीकृत लागत बजट के साथ केंद्र सरकार द्वारा नए एम्स के निर्माण, संचालन और रखरखाव का पूरी तरह से खर्च वहन करेगी। यह सितंबर 2022 तक 45 महीनों में पूरा हो जाएगा।

LEAVE A REPLY