जयपुर। धरोहर बचाओं समिति ने मंगलवार से परकोटे में निर्मित एवं निर्माणाधीन व्यावसायिक काॅम्पलेक्स की सूची बनाने की शुरूआत वार्ड  75 से की है। अकेल वार्ड 75 में 40 से ज्यादा अवैध व्यावसायिक काॅम्पलेक्स है, इसमे कुछ व्यावसायिक काॅम्पलेक्स निर्माणाधीन है। इस अवसर पर जगह जगह स्थानीय निवासियों ने व्यावसायिक काॅपलेक्स से होने वाली परेशानियों के बारे में समिति को अवगत कराया। इसमें रायसर प्लाजा परकोटे के निवासियों के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द साबित हो रहा है। धरोहर बचाओं समिति के संरक्षक भारत शर्मा नंे बताया कि परकोटे के एक वार्ड में ही 40 से ज्यादा अवैध व्यावसायिक काॅम्पलेक्स संचालित हो रहे है। अन्य वार्डाें में स्थिति और भी भयावह होगी। इसी कारण स्थानीय निवासियों को भयंकर परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। ज्यादातर व्यावसायिक काॅम्पलेक्स में तहखाने बने हुए है और तहखाने के निर्माण पर परकोटे में पूर्णतया रोक है। यह सभी निर्णाण स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं नगर निगम के अधिकारियो और कर्मचारियों की मिली भगत के बिना संभव नहीं है। धरोहर बचाओं समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि रायसर प्लाजा के बाहर नो-पार्किंग जोन घोषित होने के बावजुद खुलेआम गाड़िया खड़ी करने के लिए पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है। रायसर प्लाजा के बेसमेंट में पार्किंग स्थल को दुकाने बनाकर पहले ही बेचा जा चुका है। और प्रसाशन उस पर कार्यवाहीं करने के बजाय चुप्पी साधे बेठा है, जिसका खामियाजा परकोटे की स्थानीय जनता को भुगतना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY