दुबई। मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में भारी तबाही होते-होते बची है। मक्का व वहां स्थित एयरपोर्ट को निशाना बनाते हुए आतंकी संगठन ने एक मिसाइल दागी, लेकिन सेना ने मक्का से 65 किलोमीटर दूर ही हवा में उस मिसाइल को नष्ट कर दिया। अगर यह मिसाइल मक्का में गिरती तो भारी तबाही मचा सकती थी और सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी। सऊदी सरकार इस हरकत के पीछे यमन विद्रोहियों या हुती का हाथ बता रही है। देश के अंदर किए गए अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। उधर, आतंकी संगठन हुती ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि उसने जेद्दा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर इस मिसाइल को दागा था।
सऊदी सेना ने इस मिसाइल को मक्का से 65 किलोमीटर दूर हवा में ही नष्ट कर दिया गया। सऊदी सेना ने उस ठिकाने को भी निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की है, जहां से मिसाइल दागी गई थी। सऊदी अरब गठबंधन यमन से ही शिया विद्रोहियों से लड़ रहा है। इन विद्रोहियों को हुती के नाम से जाना जाता है और ऐसी जानकारी है कि उनके पास सोवियत युग की स्कड मिसाइलें और स्थानीय तौर पर डिजाइन किए गए हथियारों का भंडार है।

LEAVE A REPLY